GST GST Act/Rule GST Article GST News GST Notifications Latest Tax News & Updates Tax Article Tax News Tax Notification

क्या व्यापारी की टैक्स चोरी पर ट्रांस्पोर्टर की गाड़ी को जब्त किया जा सकता है?||Can the transporter vehicle be seized on the person(trader) tax evasion?

क्या व्यापारी की टैक्स चोरी पर ट्रांस्पोर्टर की गाड़ी को जब्त किया जा सकता है?||Can the transporter vehicle be seized on the person(trader) tax evasion?

यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है जो को ट्रांसपोर्टर के लिए अभी तक के कर प्रावधानों मे एक बहुत बड़ी समस्या थी | इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले के आधार पर कहा जा सकता है की व्यापारी की टैक्स चोरी पर ट्रांसपोर्टर की गाड़ी को जब्त नही किया जा सकता है | इलाहाबाद हाइकोर्ट मे यूपी कमर्शिअल टैक्स विभाग की और से 1591 ट्रको को रोककर रखने के फैसले पर स्टे लगाते हुए गाड़िया को छोड़ने का आदेश दिया था  |

हाइकोर्ट के द्वारा इस दलील को महत्वपूर्ण तवज्जो दी है, की रजिस्ट्रेशन लेना या बिल मे दर्ज कर (Tax) की रकम जमा कराने की ज़िम्मेदारी व्यापारी की होती है न कि वाहन मालिक की और अगर वाहन मालिक के साथ व्यापारी की और से मुहेया कराए गए प्रोपर दस्तावेज (जैसे की- माल का बिल, ई-वेबिल ) है तो वाहन रोककर या कब्जे मे नही लिया जा सकता है|

Also Read 

A STUDY OF LAW RELATING TO Appeals and Review Mechanism under GST with Various appellate authority-Commissioner, Tribunal, High Court, Supreme Court || Section 107 to 118 fo CGST Act

जस्टिस भारत सप्रू और एस के राय की डिवीजन बेच मे कहा की गड़िया तभी रोकी जाये या जब्त की जाएगी तब गाड़ी मालिक की और से जीएसटी एक्ट के प्रावधान का उल्लघन किया गया हो, और साथ मे यह भी कहा गया है की अगर व्यापारी ने फर्जी दस्तावेजो के आधार पर E-Way Bill जनरेट किया है और रकम जमा नही कराई है, तो यह उसी व्यापारी का अपराध है, और इसमे वाहन मालिक की कोई गलती नही है |

जीएसटी एक्ट  की धारा 130 मे गाड़ी मालिक के दायित्वों का उल्लेख है | और जब गाड़ी मालिक इन दायित्वों का उल्लघन करता है तो विभाग द्वारा गाड़ी जब्त की जा सकती है |

 

Click Here to Other  post 

[news_box style=”1″ display=”category” title=”Latest Post” link_target=”_blank” category=”88″ show_more=”on” header_background=”#aaaaaa” header_text_color=”#190000″]

    (If you liked the Article, please Subscribe )

     

    [email-subscribers namefield=”YES” desc=”” group=”Public”]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *