Article Income Tax Latest Tax News & Updates Tax Article Tax News

आयकर कानून के सजा (कारावास) के प्रावधान || आयकर कानून के अनुसार सजाएं/दंड || Punishment as per Income Tax Act 1961

आयकर कानून में  सजा (कारावास) के प्रावधान 

आयकर कानून में कुछ अपराध ऐसे है जिनके पेन्लटी के अलावा सजा के  भी प्रावधान है, ऐसे अपराधो  का विवरण निम्न प्रकार है:-

(Section 275A, 275B, 276, 276A, 276AB, 276BB, 276C(1),276C(2), 276CC, 276CCC, 276D, 277, 278, 278A, 280(1) of Income Tax Act )

धारा चूक का प्रकार दंड (कारावास) अर्थदंड
275A तलाश और जब्ती के मामले में धारा 132(1) (दूसरा परंतुक) के तहत या धारा 132(3) के तहत किए गए आदेश का उल्लंघन (तलाशी के दोरान जब्त वस्तुओ को न हटाने के आदेश की अवहेलना करना) 2 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
275B धारा 132(1)(ii)ख) के तहत आवश्यक बही खातों (बुक्स ऑफ़ एकाउंट्स) या अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत प्राधिकारी को आवश्यक सुविधा वहन करने में विफलता 2 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
276 कर वसूली को विफल करने के लिए संपत्ति को निकालना, छिपाना, स्थानांतरित करना या सुपुर्द करना (कर वसूली से बचने के लिए सम्पति को हटाना, छुपाना, बेचना) 2 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
276A कंपनी परिसमापन से संबंधित धारा 178(1) और (3) के प्रावधानों का अनुपालन करने में विफलता : कंपनी के परिसमापन के विषय में 6 महीने से 2 वर्ष तक कारावास
276AB सरकार द्वारा संपत्ति की खरीद के संबंध में धारा 269UC, 269UE तथा 269UL के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 6 महीने से 2 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
276B केन्द्र सरकार के ऋण अदा करने में विफलता (i) अध्याय XVII-ख के तहत स्रोत पर कर कटौती (धारा 279क के तहत गैर-संज्ञेय अपराध), या (ii) धारा 115-ण(2) या धारा 194ख दूसरे परंतुक के तहत देय कर 3 महीने से 7 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
276BB धारा 206 ग के प्रावधानों के तहत एकत्र कर का भुगतान करने में विफलता 3 महीने से 7 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
276C(1) कर, जुर्माने या ब्याज से बचने के लिए जानबूझकर प्रयास करना (धारा 279क के तहत गैर-संज्ञेय अपराध)-
() जहाँ चोरी किया जाने वाला कर 1 लाख रुपये से अधिक है

(प्रभावी तिथि 1-7-2012 से 25 लाख रू से आधिक .)

6 महीने से 7 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
() अन्य मामलों में 3 माह से 3 वर्ष तक (प्रभावी तिथि 1-7-2012 से 2 वर्ष) कारावास कोर्इ सीमा नहीं
276C(2) कर, जुर्माने या ब्याज से बचने के लिए जानबूझकर प्रयास करना (धारा 279क के तहत गैर-संज्ञेय अपराध) 3 माह से 3 वर्ष तक प्रभावी तिथि (1-7-2012 से 2 वर्ष) कारावास कोर्इ सीमा नहीं
276CC धारा 115बघ/115बज के तहत अनुषंगी लाभ की विवरणी प्रस्तुत करने अथवा धारा 139(1) के तहत आय की विवरणी या धारा 142(1)(i) या धारा 148 या धारा 153क के तहत नोटिस के प्रत्युत्तर में जानबूझकर विफलता (धारा 279क के तहत गैर-संज्ञेय अपराध)- (रिटर्न नहीं भरने व नोटिस के उपरान्त भी रिटर्न नहीं भरने पर)
(क)  जहाँ चोरी किया जाने वाला कर 1 लाख रुपये से अधिक है

(प्रभावी तिथि 1-7-2012 से 25 लाख रू से आधिक .)

6 महीने से 7 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
() अन्य मामलों में 3 माह से 3 वर्ष तक (प्रभावी तिथि 1-7-2012 से 2 वर्ष) कारावास कोर्इ सीमा नहीं
276CCC धारा 158खग(क) के अंतर्गत सूचना द्वारा प्रस्तुत किए जाने हेतु आपेक्षित कुल आय की विवरणी नियत समय में प्रस्तुत करने का जानबूझकर किया गया प्रयास 3 माह से 3 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
276D धारा 142(1) अथवा धारा 142(2क) के अंतर्गत नोटिस के अनुपालन के अंतर्गत लेखा तथा दस्तावेजों को प्रस्तुत करने में जानबूझकर विफलता 1 वर्ष तक कारावास चूक के प्रतिदिन के हिसाब से 4 रुपये से लेकर 10 रूपये तक
277 गलत लेखा आदि की सुर्पुदगी अथवा सत्यापन में गलत विवरण (धारा 279क के तहत गैर- संज्ञेय अपराध)
(क)  जहाँ चोरी किया जाने वाला कर 1 लाख रुपये से अधिक है

(प्रभावी तिथि 1-7-2012 से 25 लाख रू से आधिक .)

6 महीने से 7 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
() अन्य मामलों में 3 माह से 3 वर्ष तक (प्रभावी तिथि 1-7-2012 से 2 वर्ष) कारावास

 

कोर्इ सीमा नहीं
277A अधिनियम के तहत प्रभार्य/आरोप्य किसी कर, जुर्माना या ब्याज से बचने के लिए किसी भी अन्य व्यक्ति को सक्षम बनाने में बही खातों या दस्तावेजों आदि का मिथ्याकरण (करदाता को कर की चोरी के उद्येश्य मिथ्या खाते, स्टेटमेंट तेयार करके देने पर) 3 माह से 3 वर्ष तक (प्रभावी तिथि1-7-2012 से 2 वर्ष) कारावास कोर्इ सीमा नहीं
278 कर हेतु वसूलनीय अनुषंगी लाभ अथवा अन्य किसी आय से संबंधित गलत विवरणी, लेखा, विवरण अथवा घोषणा को छुपाना (धारा 279क के अंतर्गत गैर-संज्ञेय अपराध)
(क)   जहाँ चोरी किया जाने वाला कर 1 लाख रुपये से अधिक है

(प्रभावी तिथि 1-7-2012 से 25 लाख रू से आधिक .)

6 महीने से 7 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
(ख) अन्य मामलों में 3 माह से 3 वर्ष तक (प्रभावी तिथि 1-7-2012 से 2 वर्ष) कारावास कोर्इ सीमा नहीं
278A धारा 276ख, 276ग(1), 276गग, 277 या 278 के तहत द्वितीय और उत्तरगामी अपराध 6 महीने से 7 वर्ष तक कारावास कोर्इ सीमा नहीं
280(1) धारा 138(2) के उल्लंघन में लोकसेवक द्वारा ब्यौरे का खुलासा करना [धारा 280(2) के तहत केन्द्र सरकार की पूर्वअनुमति के साथ अभियोजन चलाया जा सकता है,] 6 माह तक (सरल/कठोर) कारावास कोर्इ सीमा नहीं


 

 

Other Post

Magazine on Income tax amendments 2018 (Digital Product) Only 10 Rupees

Amend the section 44AE in Finance Bill-2018

Substitution of new Section 80AC budget 2018 

Provisions of Section 50C of Income Tax Act-1961

(If you liked the Article, please Subscribeh4>

[email-subscribers namefield=”YES” desc=”” group=”Public”]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *