fbpx

जीएसटी में कौनसे मामलो में 20 लाख से कम टर्नओवर होने पर भी पंजीकरण करना अनिवार्य है|| In which cases GST Registration is mandatory to if turnover less than 20 lakh ?

Print PDF eBookजीएसटी में कौनसे मामलो में 20 लाख से कम टर्नओवर होने पर भी पंजीकरण करना अनिवार्य है एम.जी.एल. की अनुसूची III के पैरा 5 के अनुसार, निम्नलिखित श्रेणियों के व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से निर्धारित सीमा की परवाह किये बिना पंजीकृत करवाना आवश्यक...

जीएसटी में कौनसे मामलो में 20 लाख से कम टर्नओवर होने पर भी पंजीकरण करना अनिवार्य है

एम.जी.एल. की अनुसूची III के पैरा 5 के अनुसार, निम्नलिखित श्रेणियों के व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से निर्धारित सीमा की परवाह किये बिना पंजीकृत करवाना आवश्यक होगा ;

  • व्यक्ति जो किसी प्रकार की अंतर-राज्य कराधीन आपूर्ति कर रहे है ;
  • आकस्मिक कराधीन व्यक्ति ;
  • वे व्यक्ति जिन्हें रिवर्स प्रभार के अंतर्गत कर भुगतान करना आवश्यक है ;
  • अनिवासी कराधीन व्यक्ति (NRI)
  • वे व्यक्ति जिन्हें धारा 37 के अंतर्गत कर कटौती करना आवश्यक है |
  • वे व्यक्ति जो अन्य पंजीकृत कराधीन व्यक्तियों की और से वस्तुओ और सेवाओ की आपूर्ति करते है ,चाहे अभिकर्ता के रूप में हो या अन्य |
  • इनपुट सेवा वितरक/डिस्ट्रीब्यूटर
  • वे व्यक्ति जो ब्रांडेड सेवाओ को छोड़कर वस्तुओ और/ या सेवाओ की आपूर्ति करते है, इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर के माध्यम से |
  • प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य ऑपरेटर
  • एक एग्रीगेटर जो सेवाओ की आपूर्ति अपने ब्रांड नाम या ट्रेड नाम से प्रदान करता है ;
  • ऐसे अन्य व्यक्ति या व्यक्तियों का वर्ग जिन्हें परिषद की सिफ़ारिशो पर केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किया जा सकता है |

Link of GST Magazine

(If you liked the Article, please Subscribe )

[email-subscribers namefield=”YES” desc=”” group=”Public”]

 

 

 


Join the Conversation